अंडा चिकन खाने वाले सावधान, हो रही जानलेवा बीमारी

बर्ड फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी एक बार फिर दस्तक दे चुकी है, अमेरिका में एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आने के बाद अब झारखंड के रांची में बर्ड फ्लू के ताजा मामले सामने आए हैं

बर्ड फ्लू ऐसा वायरस है जो पक्षियों से आसानी से इंसानों में पहुंच सकता है,ऐसे में चिकन और अंडे खाने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है

क्योंकि इंसानों में बर्ड फ्लू होने पर स्थिति जानलेवा हो सकती है, ऐसे में आइये जानते हैं बर्ड फ्लू होने पर इंसानों के शरीर में क्या लक्षण नजर आते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है?

एचएन1 से संक्रमित होने पर इंसान में करीब 2-8 लक्षण दिखाई देते हैं,कई बार बर्ड फ्लू के लक्षण को लोग सीजनल फ्लू समझकर इग्नोर कर देते हैं

बर्ड फ्लू के लक्षण हैं खांसी और गले में खराश होना, तेज बुखार आना, सर्दी-जुकाम और नाक बहना, हड्डी और जोड़ों में तेज दर्द होना, ठंड लगना और थकान होना, सिर और छाती में तेज दर्द, भूख कम लगना आदि

साथ ही, तेज बुखार के साथ खांसी और शरीर में तेज दर्द है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए,क्योंकि यह बर्ड फ्लू के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए चिकन या अंडा खाने से बचें,समय-समय पर अपने हाथ साबुन-पानी से धोते रहें

पक्षियों से दूर रहें,ऐसी जगहों पर जाने से बचें, जहां बर्ड फ्लू का प्रकोप है, साथ ही इंफ्लूएंजा का टीका लगवाने के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें