इंडिया न्यूज़, राजस्थान।
Rajasthan Roadways : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज मृत कर्मचारी के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति में अन्य आश्रित उपलब्ध नहीं होने पर राज्य सरकार के निर्देश के अनुरूप वैवाहिक पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय किया गया हैं। (Rajasthan Roadways)
Aslo Read : Ranthambore National Park : बाघिन एयरोहेड-T-86 को देख रोमांचित हुए राज्यपाल
राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा (Sandeep Verma) ने बताया कि निगम संचालन मण्डल द्वारा प्रस्ताव पास कर अनुकंपा नियुक्ति के विनियमों में वैवाहिक पुत्री को नियुक्ति देने का प्रावधान करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति चाही गई जिस पर राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है। मृत कर्मचारी के आश्रितों में पत्नी, पुत्र, अविवाहित, विधवा या तलाकशुदा व अन्य आश्रित उपलब्ध नहीं होने पर विवाहित पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान किया गया है। राजस्थान रोड़वेज में वैवाहिक पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति के बकाया मामलों में 30 दिवस में नियुक्ति देने के निर्देश भी जारी किये गये है। (Rajasthan Roadways)
Aslo Read : Rajasthan Weather Update 15 March 2022 : राजस्थान के कई जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार
Aslo Read : Beed Forest Area : बीड़ में जल्द ही छोड़े जाएंगे काले हिरण
Aslo Read : Single Strap Case : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब