इंडिया न्यूज़, सीकर।
Khatushyamji Mela 2022 : श्याम सरकार की एक झलक पाने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त यहां पहुंचें। कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने पहुंचा। रींगस से लेकर मंदिर तक दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं। बाबा खाटूश्यामजी का लक्खी मेला अब पूरी तरह से परवान चढ़ चुका है। कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद इस साल छह मार्च से शुरू हुए बाबा खाटूश्याम के मेले में अब तक करीब 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर मनौतियां मांग चुके हैं। (Khatushyamji Mela 2022)
बाबा खाटूश्यामजी ने सोमवार को सज-धजकर रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया। बाबा श्याम के नीले घोड़ों वाले रथ को खींचने और उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गईं। बाबा श्याम जिस रथ पर नगर भ्रमण पर निकले उसे भी फूलों से सजाया गया। रथ यात्रा मंदिर से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर श्याम कुंड, शनि मंदिर, हॉस्पिटल रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड से कबूतर चौक होते हुए दो घंटे बाद वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान बाबा श्याम ने सवा किलोमीटर नगर भ्रमण किया। आज एकादशी के मौके पर खाटू में पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। माना जा रहा है मेले में यह अब तक की रिकॉर्ड भीड़ होगी। एकादशी के मौके पर सोमवार को हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। (Khatushyamji Mela 2022)
रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप (Kunwar Rashtradeep) और जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी (Avichal Chaturvedi) ने सोमवार को विजिट कर मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रोशनी से नहाए रींगस से खाटू सहित संपूर्ण दर्शन मार्ग पर घंटों का समय श्रद्धालुओं का पल भर में बीत रहा है। खाते-पीते ना-नुकुर करते बाबा श्याम के जयकारे और भजनों पर झूमते हुए भक्त बाबा की नगरी पहुंच रहे हैं। श्याम भजनों व बाबा के जयकारों से गूंज रहे खाटूधाम के तोरण द्वार से पहले मुख्य प्रवेश मार्ग पर पहुंचते ही ढ़ोल नगाड़ों की आवाजें पैदल यात्रियों का उत्साह बढ़ाती है। (Khatushyamji Mela 2022)
Aslo Read : CM Gehlot’s Advice To The Center : कोविड के मद्देनजर चीन से आवागमन नियंत्रित करें
Aslo Read : Ashok Gehlot एक बार फिर गांधी परिवार की ढाल बने