भारत में मिला दुनिया का सबसे बड़ा सांप वासुकी
Pic Credit: Pinterest
वैज्ञानिकों ने फिर एक बार चौंकाने वाली खोज की है।
दुनिया के सबसे बड़े सांप के अवशेष की खोज की है।
बता दें कि, सांप का ये अवशेष गुजरात में मिला है।
सांप के इस अवशेष को 'वासुकी इंडिकस' का नाम दिया गया है।
साल 2005 में IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने इसकी खोज की थी।
जिसकी पुष्टी हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक विशाल सांप के रूप में की
बता दें कि, सांप के 27 कशेरुका मिले हैं, जो दिखने में अजगर की तरह है।
इस सांप की लंबाई लगभग 11 से 15 मीटर है।
इसका वजन कम से कम एक टन होगा।
इसका वजन कम से कम एक टन होगा।