हममें से कई लोगों का सपना होता है कि वे बाइक पर दुनिया घूमें
Pic Credit-Pinterest
रॉयल एनफील्ड ने अपने नए 'रेंटल एंड टूर्स' का प्लान पेश किया है
Pic Credit-Pinterest
जिससे दुनिया के कई देशों में बाइक पर घूमना काफी आसान हो जाएगा
Pic Credit-Pinterest
यह प्रोग्राम भारत समेत दुनिया के 25 से भी ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा
Pic Credit-Pinterest
जिनमें इटली, फ्रांस, स्पेन, स्कॉटलैंड, टर्की, पेरू, अर्जेंटीना, इक्वॉडोर, वियतनाम, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मोरक्को, साउथ अफ्रीका, भूटान और नेपाल जैसे देश भी शामिल हैं
Pic Credit-Pinterest
इन देशों में इच्छुक लोग क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350, 650 ट्विन्स, सुपर मीटियॉर 650, शॉटगन 650, मीटियॉर 350 और हिमालयन जैसी बाइक रेंट पर ले सकते हैं
Pic Credit-Pinterest
क्योकि अब रॉयल एनफील्ड की बाइक रेंट पर लेना बेहद आसान हो जाएगा
Pic Credit-Pinterest
लॉन्च के मौके पर रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी. गोविंदराजन ने कहा कि, रॉयल एनफील्ड लंबे समय से खोज की लंबी यात्राओं से जुड़ी रही है
Pic Credit-Pinterest
सीईओ बी. गोविंदराजन ने आगे कहा कि, ये प्रोग्राम न केवल मोटरसाइकल टूरिजम के लॉजिस्टिक्स को आसान बनाता है, बल्कि उन लोगों को नए मौके देता है, जिनके दिल एडवेंचर की भावना से भरे हुए हैं
Pic Credit-Pinterest
रॉयल एनफील्ड विभिन्न टूर पार्टनर्स के सहयोग से 25 देशों के 52 गंतव्यों में कुल 62 टूर के साथ राईडर्स को स्पेशल एक्सपीरिएंस फील कराएगी