Pic Credit-Pinterest

यहां फ्री है रहना-खाना, सरकार देती है खर्च के पैसे

Pic Credit-Pinterest

हममें से कई लोग वर्ल्ड टूर का सपना देखते हैं

Pic Credit-Pinterest

पर इसमें खर्चा भी बहुत ज्यादा होता है

Pic Credit-Pinterest

ऐसी कई जगह हैं जहां की सरकार आपके खर्च के लिए पैसे देती है

Pic Credit-Pinterest

जिससे वहां रहने और खाने का खर्च बहुत कम हो जाता है

Pic Credit-Pinterest

बर्फ और ठंड की वजह से यहां बहुत कम लोग रहते हैं ,यही वजह है कि यहां की सरकार लोगों को आने का कई ऑफर देती है

अलास्का

Pic Credit-Pinterest

अलास्का सरकार हर साल 2,072 डॉलर यानी करीब 1.5 लाख रुपये देती है

Pic Credit-Pinterest

बस शर्त है कि आपको कम से कम एक वर्ष तक वहां रहना होगा और निर्धारित अवधि के लिए राज्य नहीं छोड़ना होगा

Pic Credit-Pinterest

पोंगा उत्तरी स्पेन के पहाड़ी इलाके में स्थित एक छोटा सा गांव है, यहां कपल्स को बसाने के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं

पोंगा 

Pic Credit-Pinterest

यहां कि सरकार यंग कप्लस को यहां बसने के लिए 3,600 डॉलर यानी करीब 3 लाख रुपए देती है

Pic Credit-Pinterest

इस आइलैंड पर बसने वाले लोगों को पहले 3 साल तक हर महीने करीब 45 हजार रुपये दिए जाते हैं

एंटीकाइथेरा

Pic Credit-Pinterest

इसके अलावा उन्हें जमीन और रहने के लिए घर भी दिया जाता है

Pic Credit-Pinterest

अल्बिनेन स्विट्जरलैंड का छोटा सा गांव है, सरकार लोगों को यहां बसने के लिए पैसे देती है

अल्बिनेन

Pic Credit-Pinterest

सरकार 45 साल से कम उम्र के लोगों को यहां बसने के 20 लाख रुपये देती है