इंडिया न्यूज, जयपुर:
Khatu Shyam Ji Mela 2022 : खाटू में बाबा श्याम का मेला 6 मार्च से शुरु हो गया है। यह मेला 15 मार्च तक चलेगा। वहीं आज एकादशी का मुख्य मेला भी है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं। वहीं इस बार मेले पहली बार हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाने थे लेकिन सुरक्षा करने से इसे रद्द कर दिया गया है श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है। हाथों में बाबा का निशान लेकर भक्त बाबा के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को करीब तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए।
आज एकादशी का मुख्य मेला है। आज इस मौके पर आज बाबा खाटूश्याम फूलों से सजाए गए रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। हर बार की तरह इस बार भी भक्तों में बाबा श्याम के रथ को चलाने की होड़ मची रहती है। वहीं इस बार तो दो साल बाद श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं।(Khatu Shyam Ji Mela 2022)
इस बार मेले में पहली बार एकादशी के मुख्य मेले पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होनी थी। इसकी अनुमति भी मंदिर कमेटी की ओर से ले ली गई थी। लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया है यह वर्षा आज सुबह 8 बजे से 9 बजे तक तक की जानी थी।(Khatu Shyam Ji Mela 2022)
माना जा रहा है कि मेले में इस बार भक्तों के पहुंचने के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएगें। इसका सबसे बड़ा कारण पिछले लंबे समय से चल रहा कोरोना काल है। इस दौरान बहुत से श्रद्धालुओं बाबा श्याम के दर्शन नहीं किए हैं। वहीं इस बार कोरोना से जुड़ी पाबंदिया न के बराबर ही है। इसलिए भक्त बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन के लिए आएगें। भक्तों की इस बड़ी संख्या को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकना हो गया है। जिसके चलते मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 हजार पुलिसकर्मीयों को तैनात किया गया है।
Also Read : Khatu Shyam Mela 2022 एकादशी के मुख्य मेले के आने लगे है भक्त