सिर्फ 7 दिनों में दोगुने हो जाएंगे पैसे, जान लें आसान तरीका

जो लोग शेयर बाजार में कम समय में अच्छा रिटर्न चाहते हैं वे आईपीओ (यानी पब्लिक ऑफरिंग) में पैसा लगा सकते हैं।

जब भी किसी कंपनी को बिजनेस के लिए पैसों की जरूरत होती है, कंपनी लोन लेकर या किसी दूसरे तरीके से रकम का इंतजाम करती है।

IPO आने से लेकर शेयर मार्केट में लिस्ट होने तक 7 से 15 दिन तक का समय लग जाता है। 

कंपनी रिफंड की जो तारीख तय करती है, उसके अगले 1- 2 दिन बाद ही जिन लोगों को IPO मिल जाता है, 

कई बार कई कंपनियों के शेयर ऐसे भी रहे जो दोगुनी रकम पर लिस्ट हुए। यानी 7 से 15 दिनों में ही रकम दो गुनी हो गई। 

आप चाहें तो लिस्ट होने वाले दिन ही अपने शेयर बेच भी सकते हैं और मुनाफा लेकर कंपनी से बाहर निकल सकते हैं।

इन कंपनियों के IPO आएंगे अप्रैल में

1. Greenhitech Ventures Limited शुक्रवार (12 अप्रैल) से खुलेगा

2. Ramdevbaba Solvent सोमवार (15 अप्रैल) से खुलेगा

3. Grill Splendour Services Limited सोमवार (15 अप्रैल) से खुलेगा

4. Emmforce Autotech Limited मंगलवार (23 अप्रैल) से खुलेगा