तलाक लेने के लिए लगभग हर देश में कानून भी बना है।

Pic Credit: Pinterest

क्या आपको पता है, दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां तलाक का कोई कानून नहीं है। 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिलीपींस की। 

फिलीपींस दुनिया में एक मात्र ऐसा देश है, जहां तलाक को लेकर कोई कानून नहीं है। 

फिलीपींस कैथोलिक देशों के एक समूह का पार्ट है। 

कैथोलिक चर्च के प्रभाव के वजह से ही इस देश में तलाक का कोई प्रावधान नहीं है।

साल 2015 में पोप फ्रांसिस जब  फिलीपींस गए थे, 

तो उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील की थी कि तलाक चाहने वाले लोगों के प्रति अमदर्दी रखें।

लेकिन फिलीपींस में 'तलाकशुदा कैथोलिक' होना अपमानजनक माना जाता है।

फिलीपींस में तलाक नहीं लेने का प्रतिबंध सिर्फ ईसाइयों को है।

 यहां की 6 से 7 फीसदी मुस्लिम आबादी अपने पर्सनल लॉ के मुताबिक तलाक ले सकती है।

 वहीं मुस्लिम समुदाय को अपने धार्मिक नियमों के मुताबिक ऐसा करने की छूट दी गई है।