इंडिया न्यूज़, सीकर।
Khatushyamji’s new temple : तीन साल बाद बाबा श्याम का दरबार दिव्य व भव्य स्वरूप में नजर आएगा। बाबा श्याम के प्रस्तावित नए मंदिर को लेकर एक बार फिर मंदिर कमेटी ने जल्द काम शुरू कराने का दावा किया है। कमेटी के अनुसार पुराने मंदिर के स्थान पर ही नए मंदिर का निर्माण होगा। प्रस्तावित नया मंदिर नागर शैली में करीब 151 फीट ऊंचा तथा तीन हजार वर्ग फीट परिसर में होगा। मंदिर के नए स्वरूप का खाका तैयार कर लिया गया है। (Khatushyamji’s new temple)
Also Read : Khatu Shyam Mela हरियाणा से खाटू श्याम मेले के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन
श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान (Pratap Singh Chauhan) ने बताया कि समिति ने मंदिर निर्माण करीब तीन साल में पूरा करने का संकल्प लिया है। मंदिर निर्माण को लेकर समिति के सभी पदाधिकारियों व सेवक परिवार की उपस्थिति में फाल्गुनी लक्खी मेले की नवमी पर एक वीडियो लांच किया। मंदिर के नए स्वरूप के बाद श्रद्धालुओं के लिए बाबा श्याम के दर्शन ओर सुगम हो सकेंगे। (Khatushyamji’s new temple)
बाबा श्याम का नया मंदिर सफेद संगमरमर के पत्थरों से बनेगा। रात को धवल चांदनी में भी एक अलौकिक भव्यता बनेगी। मुख्य आर्किटेक्ट स्नेहल पटेल (Snehal Patel) ने बताया कि मंदिर में देश विदेश के सफेद संगमरमर का उपयोग किया जाएगा। मूलत: गुजरात के आनंद व हाल में कनाडा निवासी स्नेहल पटेल (Snehal Patel) भारत में स्वामी नारायण, राधे-राधे, पीतांबर दिगंबर ही नहीं बल्कि अमरीका, कनाडा, यूके ओस्ट्रेलिया में भी भव्य मंदिरों का खाका तैयार कर चुके हैं। स्नेहल 23 साल से कनाडा में रहकर देश-विदेश में अनेकों मंदिरों की डिजाइन तैयार चुके हैं। (Khatushyamji’s new temple)
Also Read : Khatu Shyam Mela 2022 एकादशी के मुख्य मेले के आने लगे है भक्त