Pic Credit-Pinterest
घर में चूहों से फैलती है ये जानलेवा बीमारी
Pic Credit-Pinterest
घरेलू चूहे कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों की वजह होते हैं
Pic Credit-Pinterest
चूहे के काटने, संक्रमित मृत चूहों को फेंकने, चूहों के पेशाब, बाल, लार और मल से दूषित खाना और पानी पीने से ये बीमारियां हो सकती हैं
Pic Credit-Pinterest
प्लेग एक प्रकार का जीवाणु संक्रमण है, जो चूहों के काटने से फैलता है
प्लेग
Pic Credit-Pinterest
यह एक जीवाणु संक्रमण है जो दूषित पानी या मिट्टी के संपर्क में आने पर मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है
लेप्टोस्पाइरोसिस
Pic Credit-Pinterest
इस जीवाणु संक्रमण के कारण बुखार, पेट में ऐंठन और दस्त जैसे लक्षण होते हैं
सलमोनेलोसिज़
Pic Credit-Pinterest
आरबीएफ चूहों के मूत्र, लार और मल में पाए जाने वाले स्पिरिलम माइनस बैक्टीरिया के कारण होने वाली एक गंभीर बीमारी है
रेट बाइट फीवर
Pic Credit-Pinterest
अगर चूहा आपके भोजन को दूषित कर देता है तो इससे भी हैजा फैल सकता है
हैजा