सूर्य ग्रहण के दौरान मोबाइल चलाने वाले भूलकर ना करें ये काम, आई चेतावनी
8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात तक 2.22 बजे तक रहेगा
सूर्य ग्रहण की ड्यूरेशन 05 घंटे 10 मिनट तक की होगी.
NASA की तरफ से सूर्य ग्रहण को लेकर एक जरूरी वॉर्निंग जारी करी है नजर अंदाज करने से आपका स्मार्टफोन हो सकता है ख़राब
आइए इसके बारे में जानकारी से जानते है
अक्सर हमारे मन में सूर्य ग्रहण को लेकर सवाल आता है की स्मार्टफोन से उसकी फोटो क्लिक करे या न करे
NASA ने इसका सवाल देते हुए चेतावनी दी है कि 8 अप्रैल होने को होने वाली खगोलीय घटना
आप अपने स्मार्टफोन में क्लिक करना चाहते है,इससे आपका हैंडसेट खराब हो सकता है
सूर्य ग्रहण की फोटो क्लिक करने से कैमरा का सेंसर खराब हो जाएगा