साड़ी से भी फैलता है कैंसर, जानिए कैसे

Pic Credit-Pinterest

साड़ी भारतीय महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा हैं

Pic Credit-Pinterest

लेकिन क्या आपको मालूम है साड़ी से कभी ठीक न होने वाला कैंसर भी हो सकता है

Pic Credit-Pinterest

भारत के कई हिस्सों में महिलाएं साल के सभी 12 महीनों और सप्ताह के सातों दिन साड़ी पहनती हैं

Pic Credit-Pinterest

साड़ी को बांधने के लिए सूती पेटीकोट को सूती धागे से कमर के चारों ओर कसकर बांधा जाता है

Pic Credit-Pinterest

डॉक्टरों के मुताबिक अगर कोई महिला एक ही कपड़ा लंबे समय तक पहनती है तो इससे उसकी कमर पर रगड़ लगने लगती है, वहां की त्वचा छिलने लगती है और काली पड़ने लगती है

Pic Credit-Pinterest

बार-बार छीलने से जो निशान आते हैं उनसे कैंसर शुरू हो सकता है

Pic Credit-Pinterest

साड़ी कैंसर के लिए पहनावे से ज्यादा साफ-सफाई जिम्मेदार है

Pic Credit-Pinterest

जिन क्षेत्रों में अधिक गर्मी और नमी होती है, वहां इस कैंसर के होने का खतरा अधिक होता है

Pic Credit-Pinterest

बिहार और झारखंड से अभी भी इसके मामले सामने आ रहे हैं

Pic Credit-Pinterest

भारत में महिलाओं में पाए जाने वाले सभी कैंसरों में से एक प्रतिशत कैंसर साड़ी कैंसर का है

Pic Credit-Pinterest

मेडिकल भाषा में इसे स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (एससीसी) कहा जाता है

Pic Credit-Pinterest