Workout Care : जब भी आप एक्सरसाइज करना शुरू करते हैं तो दूसरे दिन शरीर में दर्द होना आम बात है। इससे आपका सारा उत्साह एक-दो दिन में धुल जाता है। जब भी आप कोई नया वर्कआउट शुरू करते हैं तो मांसपेशियों में दर्द होना आम बात है। इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि आप वर्कआउट करना बंद कर दें। वर्कआउट के दौरान होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये चीजें।
बेचैनी होने पर आप दर्द वाले हिस्से की मालिश कर सकते हैं। इसके लिए या तो परिवार के किसी सदस्य से मालिश करने को कहें या फिर आप स्पा में भी जा सकते हैं। इससे दर्द की मांसपेशियों को आराम मिलेगा।
ये ऐसी रेमिडी है जो हर किसी के काम आती है। अगर दर्द ज्यादा है तो दर्द वाले हिस्से पर आइस पैक लगाएं।
पानी अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। खासकर जब आप वर्कआउट करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि खूब पानी पिएं। इसके अलावा जब आप एक्सरसाइज करना शुरू करें तो इस बात का ध्यान रखें कि ग्रीन स्मूदी और फ्रूट जूस भी पिएं। एक्सरसाइज करते समय कुछ देर पानी पीते रहें लेकिन ज्यादा न पिएं।
इससे मांसपेशियों को आराम मिलता है। दर्द के दौरान विशेष रूप से गर्म पानी से नहाएं। अगर बाथ टब है तो उसमें कुछ बूंद अरोमा ऑयल की डाल कर बैठ जाएं और थोड़ी देर बाद नहा लें।
दर्द से राहत पाने के लिए चेरी का जूस जरूर पीएं। इससे बहुत सारा एंटीऑक्टीडेंट मिलता है जो मांसपेशियों को आराम पंहुंचाता है।
वर्कआउट शुरू करने के पहले वाॅर्मअप बहुत जरूरी है। इससे दर्द कम होता है। इस दौरान अपनी सांसों पर ध्यान दें। बराबर सांस लेते और छोड़ते रहें।
Workout Care
Also Read : Homework Tips For Kids : बच्चों का होमवर्क करवाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स