इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
Accident Happened While Returning to Village From In-laws’ House : डूंगरपुर में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मालाखोलड पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे में एक महिला और एक बच्चा भी गंभीर रुप से घायल हो गया। एक बाइक पर सवार युवक अपने ससुराल से घर लौट रहा था। दूसरी बाइक पर सामने से आ रहे दो युवकों की भी मौत हो गई। हादसे के बाद इन युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। (Accident Happened While Returning to Village From In-laws’ House)
कुंआ थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान (Mohammad Rizwan Khan) ने बताया कि गुजरात के मेघराज पाडला गांव का रहने वाला अरविंद राठौड़ (25) पुत्र सोमा राठौड़ शुक्रवार को अपने ससुराल भेमई (डूंगरपुर) आया था। रात को ही वह अपने घर जाने के लिए बाइक से रवाना हो गया। मालाखोलड पेट्रोल पंप के सामने दूसरी ओर से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें अरविंद राठौड़ के अलावा दूसरी बाइक पर सवार मुकेश रेगर (25) निवासी तंबोलिया, कालू सरपोटा (25) पिंकी (24) पत्नी कालू निवासी तंबोलिया और मनोज (10) पुत्र ईश्वर निवासी बोडामली के हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई। एम्बुलेंस की मदद ने इनको कुआं अस्पताल भेजा गया, जहां अरविंद व कालू सरपेटा को मृत घोषित कर दिया गया। (Accident Happened While Returning to Village From In-laws’ House)
बाकी घायलों को सागवाड़ा (Sagwara) रेफर किया गया है। इसमें मुकेश रेगर (Mukesh Regar) ने भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। महिला व बच्चे का इलाज चल रहा है। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिए हैं। हादसे में घायल पिंकी सरपोटा और मनोज को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। (Accident Happened While Returning to Village From In-laws’ House)
Also Read : Crime Review Meeting Of GRP : ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रेन गार्ड लगाने के निर्देश
Also Read : Best Friends Hanged Together : एक साथ फंदे पर लटक गए दो दोस्त, इलाके में मचा हड़कंप
Also Read : Youth Killed in Jhunjhunu : झुंझुनूं में रास्ते के विवाद को लेकर युवक की हत्या
Also Read : MDSU Research Eligibility Test 24 अप्रैल को होगी परीक्षा, अंतिम बार साल 2017 में हुई थी परीक्षा