दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहने वाली एक पीड़िता को जालसाजों ने चूना लगा दिया।
पैसे निकालने के दौरान उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। एटीएम कार्ड मशीन में फंसने के बाद पीड़िता ने जब हेल्पलाइन नंबर से मदद मांगी
एजेंट ने पीड़िता से क्लियर और कैंसल का बटन एक साथ दबाने को कहा और पिन डालकर एंटर करने के लिए कहा।
इसके बाद मशीन पर Out Of Service लिखा हुआ दिखा।
जिसके बाद उसके पास 21 हजार रुपये डेबिट का मैसेज आया, मैसेज से पता चला कि ये पैसे उसी एटीएम से निकाले गए हैं।
इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी।
दरअसल, आज-कल स्कैमर्स एटीएम में पहले से ही ऐसा लिक्विड लगाकर रखते हैं, ताकि आपका कार्ड एटीएम मशीन में चिपक जाए।