मोबाइल चार्ज करते वक्त ना करें ये गलती
हम सोने से पहले अपने मोबाइल फोन को चार्ज के लिए प्लग में लगा देते हैं और पूरी रात इसे लगे ही छोड़ देते हैं
जिसके बाद डिवाइस लगातार घंटों तक चार्ज होता रहता है
इससे आपके फोन की बैटरी ओवरचार्ज हो जाती है
आपको अपने फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए रात भर चार्जिंग से बचना चाहिए
लगातार रात भर चार्ज करने से "बैटरी मेमोरी" नामक घटना भी हो सकती है, जहां बैटरी धीरे-धीरे पूरा चार्ज रखने की अपनी क्षमता खो देती है
अपने फोन को रात भर प्लग में लगाकर छोड़ने से ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ जाता है
अपने फोन को रात भर चार्ज करने से आग लगने का खतरा बढ़ सकता है
अपने फ़ोन को रात भर प्लग में लगाकर छोड़ने से ऊर्जा की बर्बादी होती है, अनावश्यक ऊर्जा की खपत होती है और बिजली का बिल बढ़ता है