इंडिया न्यूज़, भरतपुर।
Negligence of Electricity Department : राजस्थान के भरतपुर जिले में पेड़ में दौड़ रहे बिजली के करंट ने एक 12 वर्षीय छात्र की जान ले ली। छात्र के परिजनों ने कैथवाड़ा थाने में बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज करवाई है। (Negligence of Electricity Department)
Also Read : Russia Ukraine War : यूक्रेन से 13 राजस्थानी छात्रों की हुई वतन वापसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के इकलहरा गांव में हुआ। गांव का 12 वर्षीय अंशु (Anshu) राजकीय विद्यालय में पढ़ता था। अंशु (Anshu) परसों समय से पहले स्कूल पहुंच गया था। अंशु (Anshu) गेट के बाहर एक नीम के पेड़ के नीचे स्कूल खुलने के इंतजार में बैठ गया। नीम से एक 11 केवी की लाइन छू कर जा रही थी। जिससे पेड़ में भी करंट आ रहा था। अंशु (Anshu) को इस बात का भान नहीं था और उसने जैसे ही पेड़ को हाथ लगाया, उसे जोर का झटका लगा। करंट लगते ही अंशु (Anshu) बेहोश हो गया। कुछ देर बाद वहां पहुंचे लोगों ने अंशु (Anshu) को बेहोश पड़े देखा तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने अंशु (Anshu) को मृत घोषित कर दिया। (Negligence of Electricity Department)
Also Read : Horrific Road Accident in Dudu : ट्रेलर में घुसी बस, 2 की मौके पर ही मौत, दो लोग गंभीर रूप घायल
Also Read : Rajasthan Weather Update 11 March 2022 राजस्थान में बदला मौसम, लोगों को होने लगा है गर्मी का एहसास
Also Read : Corona Free Dungarpur District तीसरी लहर में आए 7 हजार 85 पॉजिटिव केस