इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Good News For Farmers : सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Udayalal Anjana) ने कहा कि नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के संबंध में हिस्सा राशि को 3 लाख रुपये एवं न्यनूतम सदस्य संख्या को 300 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दो वर्षों में 4 हजार 171 ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों पर नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा। (Good News For Farmers)
Also Read : New Excise Policy of Rajasthan Government : शराब की दुकानों की ऑनलाइन होगी नीलामी
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Udayalal Anjana) ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट 2022-23 में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए निर्धारित अंशदान को 5 लाख रुपये से कम कर 3 लाख रुपये तथा न्यनूतम सदस्य संख्या को 500 से कम कर 300 करने की घोषणा की थी। विभाग द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। (Good News For Farmers)
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Udayalal Anjana) ने बताया कि वर्तमान में 7 हजार 133 पैक्स/लेम्पस से लगभग 67 लाख किसान इनके सदस्य रूप में लाभान्वित हो रहे हैं। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के नियमों में संशोधन करने से छोटे-छोटे किसान भी सहकारी संस्थाओं से जुड़ सकेंगे। उदयलाल आंजना (Udayalal Anjana) ने कहा कि वर्ष 2022-23 में फसली ऋण वितरण का लक्ष्य 20 हजार करोड़ रुपये किया गया है, जो वर्ष 2021-22 में 18 हजार 500 करोड़ रुपये था। 01 अप्रैल, 2022 से नए फसली ऋण वितरण की शुरूआत हो जाएगी। इस वर्ष 5 लाख नए किसानों को भी फसली ऋण वितरण में शामिल किया जाएगा। (Good News For Farmers)
Also Read : Horrific Road Accident in Dudu : ट्रेलर में घुसी बस, 2 की मौके पर ही मौत, दो लोग गंभीर रूप घायल
Also Read : Rajasthan Weather Update 11 March 2022 राजस्थान में बदला मौसम, लोगों को होने लगा है गर्मी का एहसास
Also Read : Corona Free Dungarpur District तीसरी लहर में आए 7 हजार 85 पॉजिटिव केस