इंडिया न्यूज़, जयपुर
Panther Also Hunted Nilgai उपखंड क्षेत्र बौंली में लगातार पैंथर की मूवमेंट से दहशत का माहौल है। मित्रपुरा,लाखनपुर व कुशलपुरा के बाद अब शिशोलाव क्षेत्र में पैंथर की मूवमेंट देखी गयी है। आज सुबह शिशोलाव गाँव के निवाई रोड पर स्थित एक खेत में नीलगाय का शिकार भी पैंथर ने कर लिया। घमंडी लाल मीना ने बताया कि खेत में क्षत विक्षत अवस्था में नीलगाय का शव मिला था। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैंथर द्वारा ही नीलगाय का शिकार किया गया है।
मामले को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी।सूचना के बाद वनपाल लक्ष्मी कांत जैमन ने मौके पर टीम भेजी। टीम ने पैंथर द्वारा नीलगाय के शिकार की संभावना जाहिर करते हुए पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर रखने की अपील की साथ ही वन क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी। ग्रामीणों ने बताया कि एक दो दिनों से शिशोलाव के खेतों में पैंथर की मूवमेंट बनी हुई है।लगभग एक माह पूर्व भी गाँव में पैंथर ने हमला कर मवेशियों का शिकार कर लिया था। (Panther Also Hunted Nilgai)
बहरहाल ग्रामीणों ने पैंथर के रेस्क्यू की मांग की है वहीँ वन विभाग की टीम द्वारा ट्रेकिंग शुरू की गयी है।
वनपाल लक्ष्मी कांत जैमन के मुताबिक पूर्व में भी बौंली क्षेत्र से दो पैंथर रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोडे गये थे।लेकिन वन क्षेत्र में मानवीय हलचल और अतिक्रमण के चलते भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में पैंथर की मूवमेंट के मामले सामने आ रहे हैं। (Panther Also Hunted Nilgai)
Also Read : CM Yogi Adityanath on India News Manch यूपी में विकास का राज होगाः योगी आदित्यनाथ