India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur: राजस्थान के जयपुर जिले से अभी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही कई दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा जा रहा है। वहीं यहां पर कई लोगों के इस हादसे से हालत गंभीर होने की खबर भी सामने आई है। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायाता से हॉस्पिटल भेजा रहा है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बस्सी थाने का बैनाड़ा है। जहां शाम करीब 6:30 बजे यहां एक केमिकल प्लांट में जोरदार विस्फोट हुआ। घटना के तुरंत बाद प्लांट के अंदर भीषण आग की लपटें उठने लगीं। यहां काम कर रहे लोग जान बचाने के लिए सड़क पर भाग गए। पूरी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टीम बॉयलर फटने से फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे भीषण आग लग गई। विस्फोट और आग से फैक्ट्री के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। चार श्रमिकों को गंभीर हालत में ले जाया गया। फिलहाल घायल मजदूरों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है और उनका वहां इलाज चल रहा है।
Also Read: Petrol-Diesel Price: राजस्थान में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नया प्राइज