इस जगह सांप ही सांप, जिंदा नहीं बचेंगे इंसान; सरकार ने भी जाने पर लगाया बैन
ब्राज़ील के इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे आइलैंड को स्नेक आइलैंड के नाम से जाना जाता है
इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे साओ पाउलो शहर से लगभग 93 मील दूर है
इस आइलैंड पर इंसानों का जाना मना है
द्वीप पर 2,000 से 4,000 सुनहरे लांसहेड रहते हैं
यहां हर 75 वर्ग मीटर में एक सांप पाया जाता है
गोल्डन लैंसहेड वाइपर अमेरिकी महाद्वीपों के सबसे जहरीली प्रजातियां के सांपों में से हैं
अन्य सांपों की तुलना में लैंसहैड सांप इंसानी मौतों के लिए ज्यादा जिम्मेदार रहे हैं
इस सांप का जहर मांस और ऊतकों में को पिघला देता है