मोबाइल फोन से होते हैं कई बड़े नुकसान
आजकल सभी के पास स्मार्टफोन हैं, मोबाइल फोन ने हमारे जीवन के बेहद आसान भी बना दिया है
लेकिन देखते ही देखते हमारी आवश्यकता कब हमारी आदत और लत में बदल गई हमें पता ही नहीं चला
WHO ने मोबाइल स्क्रीन अडिक्शन को एक वर्गीकृत अडीक्शन कहा है जिसका असर इंसान के दिमाग पर किसी नशीले पदार्थ की तरह होता है
मोबाइल फोन की लत का आपके दिमाग पर लंबे समय तक असर पड़ सकता है
ज्यादा देर तक स्क्रीन का इस्तेमाल करने पर लोगों में अकेलापन, डिप्रेशन जैसी मेंटल प्रोब्लम्स होने लगती है
आंखों पर तनाव और ADHD (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) इसका ट्रिगर प्वाइंट हो सकता है