India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राजस्थान में रविवार सुबह 6 बजे से 12 मार्च तक पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा पेट्रोल पंप की हड़ताल का ऐलान किया गया है। बता दें कि एसोसिएशन ने दो मुख्य मागों के लेकर ये हड़ताल की है।
बता दें कि ये हड़ताल पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने मांगो को लेकर बुलाई है। वहीं हड़ताल के तुरंत बाद ही शनिवार के शहर के कई पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लाइने लग गई। साथ ही रात 12 बजे के बाद शहर के कई पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया। वहीं अन्य जगहों पर 12 बजे के बाद भी गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली। लोगों के द्वारा लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार किया जाने लगा। शाम के 6 बजे से ही ये माजरा शुरू हो गया था।
वहीं हड़ताल के लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि राज्य में मौजूदा सरकार ने पेट्रोल पर जो वैट बढ़ाया है, उससे पेट्रोल पंप के संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हमलोगों के द्वारा लंबे समय से वैट कम करने की मांग की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी मांगो की सुनवाई नही की जा रही है। इसके साथ ही राजेंद्र भाटी का कहना है कि पड़ोसी राज्य में काफी सस्ता पेट्रोल दिया जा रहा है।
Also Read: Sarfaraz-Shubman: धर्मशाला टेस्ट में बवाल, सरफराज-शुभमन की हुई इस इंग्लिश खिलाड़ी से नोक झोंक
Also Read: Rajasthan Politics: CM भजनलाल 7 शहरों को देंगे बड़ी सौगात, करोड़ों…