क्या आप राजस्थान के ताज महल के बारे में जानते है ?

अगर आप आगरा के ताज महल को एक्स्प्लोर कर चुके है तो, अब आपको राजस्थान के ताज महल को एक्स्प्लोर करना चहिए।

राजस्थान का ताज महल जोधपुर में स्तिथ है। 

जोधपुर के जसवंत थाड़ा निर्माण में शुद्ध संगमरमर का इस्तेमाल किया गया था।

हरियाली और झीलों से घिरे हुए इस महल की खूबसूरती भी ताज महल की सुंदरता की तरह किसी को भी मंत्रमुग्ध करने की क्षमता रखती है।

छोटे-छोटे गुंबदों के अलावा जसवंत थाड़ा में सफेद के साथ लाल संगमरमर भी यूज किया गया था जो इसे आगरा के ताज महल अलग बनाता है।

1906 में इसके निर्माण में 2 लाख 84 हजार रुपए लगाए गए थे।

इस शानदार महल के आर्किटेक्चर को देखने के लिए देश-विदेश से आते है टूरिस्ट्स जोधपुर। 

 अपने पार्टनर के साथ आपको एक बार इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।