India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan, Rajasthan Electric Buses: राजस्थान के 7 शहरों में जल्द ही इलेक्ट्रोनिक बसें दौड़ने जा रही हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत सात बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है। वहीं बीते महीने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक केबल डालकर इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी। जिसके बाद जयपुर से दिल्ली तक का सफर केवल 2 घंटों में तय हो जाएगा।
इलेक्ट्रिक बसें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर में सेवाएं देंगी, जिससे शहरी बस सेवा में पर्यावरण-अनुकूल बदलाव आएगा। 500 इलेक्ट्रिक बसों में से जयपुर में 300, जोधपुर में 70, कोटा में 50, उदयपुर में 35, अजमेर में 30 और बीकानेर-भरतपुर में 15 ई-बसों का संचालन किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य न केवल प्रदूषण मुक्त परिवहन विकल्प प्रदान करना है, बल्कि शहरी वायु गुणवत्ता पर बढ़ती चिंता का समाधान भी करना है। सार्वजनिक परिवहन बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को एकीकृत करके, राजस्थान अपने कार्बन पदचिह्न को कम करने और एक टिकाऊ शहरी वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक साहसिक कदम उठा रहा है।
ये भी पढ़ें-Rajasthan Paper Leak Case: ADG ने थानेदारों को चेताया, कहा- अपनी नौकरी को स्थाई ना समझें
ये भी पढ़ें-Rajasthan: कोरोना पॉजिटिव हुए CM भजनलाल, खुद को किया आइसोलेट
ये भी पढ़ें-Holi Tips: होली खेलने से पहले कर लें ये काम, 2 मिनट में उतर जाएगा पक्का रंग