India News (इंडिया न्यूज़), Smallest Washing Machine: आंध्र प्रदेश के एक शख्स ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाके इतिहास रच दिया है। आंध्र प्रदेश के साई तिरुमलानीदी की ये छोटी सी वॉशिंग मशीन लगभग डेढ़ इंच से थोड़ी सी बड़ी है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति की दिलचस्प रचना शेयर की। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें साई तिरुमलानीदी की आश्चर्यजनक रचना – दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन – दिखाई गई है। भले ही ये देखने में छोटी सी है लेकिन यह काम भी करती है।
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया कि साई तिरुमलानीदी द्वारा बनाई ये सबसे छोटी वॉशिंग मशीन 37 मिमी x 41 मिमी x 43 मिमी (1.45 इंच x 1.61 इंच x 1.69 इंच) की है। वीडियो में साई तिरुमलानीदी छोटे-छोटे पार्ट्स का इस्तेमाल करके वॉशिंग मशीन बनाते हुए नजर आ रही हैं। एक बार जब वह एक स्विच और एक छोटे पाइप के साथ उपकरण पूरा कर लेता है, तो वह इसको यूज करते नजर आ रहे हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, साई तिरुमलानीदी मशीन में कपड़े का एक टुकड़ा, पानी और कपड़े धोने का डिटर्जेंट डालते हुए दिखाई देते हैं। वे दिखाते हैं कि मशीन कैसे काम करती है।
वीडियो पोस्ट होने के बाद से अब तक वीडियो पर 7.7 मिलियन से भी ज्यादा व्यू आ चुके हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर हैरान है। वीडियो पर करीब 3.5 लाख लाइक और 2 हजार लाइक आ चुके हैॆ।
ये भी पढ़ें-IPS Transfer List 2024: राजस्थान में 24 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, इन जिलों के SP भी बदले
ये भी पढ़ें-Shahrukh Khan: 4 साल से शाहरुख से क्यों नहीं मिले प्रोड्यूसर विवेक वासवानी, बताई ये वजह