India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Latest Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है। PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान‘ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम के समय 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई तरह की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी राजस्थान में 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट के तीन पैकेजों बौंली-झालाई रोड से मुई विलेज सेक्शन,हरदेवगंज गांव से मेज नदी सेक्शन और तकली से राजस्थान,मध्य प्रदेश सीमा तक के सेक्शन का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।
वहीं पीएम मोदी काया गांव में एनएच-48 के दक्षिणपुर-शामलाजी सेक्शन के साथ देबारी में एनएच-48 के चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग खंड को जोड़ने वाले 6-लेन ग्रीनफील्ड उदयपुर बाइपास का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री झुंझुनू, आबू रोड और टोंक जिलों में सड़क आधारभूत अवसंरचना में सुधार लाने के लिए कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे ।
साथ ही पीएम मोदी रेल से जुड़ी 2300 करोड़ रुपए की राजस्थान की आठ रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रेलवे परियोजनाएं में जोधपुर-राय का बाग-मेड़ता रोड-बीकानेर सेक्शन (277 किलोमीटर) जोधपुर-फलोदी सेक्शन (136 किमी) और बीकानेर-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी सेक्शन (375 किमी) सहित रेल मार्गों के विद्युतीकरण शामिल है।
पीएम मोदी जयपुर स्थित ‘खातीपुरा रेलवे स्टेशन’ का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें कि ‘खातीपुरा रेलवे स्टेशन’ को जयपुर के लिए एक सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। जोकि ये रेलवे ‘टर्मिनल सुविधा’ से लैस है जहां ट्रेनें शुरू और समाप्त हो सकती हैं।
Also Read: Healthy Lifestyle Tips: बदलती लाइफस्टाइल में इन तरीकों से खुद को…