India News (इंडिया न्यूज़), UPSC 2024: UPSC की ओर से सिविल सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आगे की डिटेल चेक कर सकते हैं।
UPSC एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक CIS प्रीलिम्स के लिए आवेदन करनी की आखिरी तारीख 5 मार्च है। CIS प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। मेंस एग्जाम का आयोजन 20 सितंबर को किया जाएगा। बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कमसे कम भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 साल से लेकर 32 साल तक होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को ज्यादा आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि आवेदन करने वालों को 100 रूपये का शुल्क अदा करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग और महिलाओं को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है। आप ज्यादा डिटेल्स के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Health Tips: हथेली पर आता है पसीना? हो सकती है गंभीर समस्या