India News (इंडिया न्यूज़), Kota Missing Student: कोटा जिले का कोचिंग सेंटर हब फिर से JEE छात्र के लापता होने से चर्चा में आ गया है। दरअसल राजस्थान के कोटा जिले में कोचिंग सेंटर हब से एक जेईई छात्र पिछले 2 दिन से लापता है। जिसे लास्ट टाइम जंगल की ओर जाते हुए देखा गया। बीते दिन कोटा पुलिस ने इसकी जानकारी दी थी। पुलिस ने जानकारी दी कि, मध्यप्रदेश का मूल निवासी रचित सोंध्या एक साल से अधिक समय से कोटा के एक संस्थान से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग कर रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर परीक्षा के लिए जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने हॉस्टल से निकला था। जिसके बाद उसे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिक रहा कि छात्र कैब में बैठ रहा था। यहां से छात्र गराडिया महादेव मंदिर पहुंचा था। आखिरी बार स्टूडेंट को जंगल की ओर जाते देखा गया था।
डीएसपी भवानी सिंह ने जानकारी दी है कि, मंदिर के पास से बैग, मोबाइल, कमरे की चाबियां और अन्य सामान बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी हुई है। हालांकि स्टूडेंट का कोई अता पता नहीं चला है। वहीं छात्र के लापता होनेसे परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। बताया कि सोंध्या का बैग, मोबाइल, कमरे की चाबियां और अन्य सामान सोमवार देर शाम मंदिर के पास से बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि , छात्र के माता पिता बच्चे से मिलने कोटा पहुंचे थे। लेकिन उनका अपने बच्चे से संपर्क नहीं हो सका। जिसके चलते छात्र के माता पिता ने रविवार शाम को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। DCP ने कहा कि, परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के हिसाब से बच्चा अपने मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल करने के चलते चिंतित रहता था, जिसके कारण उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। फिलहाल बच्चे के लापता के बाद से ही पुलिस तलाशी में जुटी हुई है।
Also Read: Pulwama Attack Anniversary 2024: पुलवामा आतंकी हमले की 5वीं बरसी आज,…