India News (इंडिया न्यूज़),Hug Day 2024: वैलेंटाइन वीक 6 डे हग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। हग डे के दिन कपल एक दूसरे को गले लगाते है। साथ ही इस दिन वो लोग ऐसे दूसरे को गले लगाते है जिनके बीच प्यार हो चाहे उनका रिश्ता दोस्ती का सही या फिर आपके परिवार को कोई सदस्य ही सही। गले लगाने से आपसी प्रेम में और प्यार बढ़ता है। गले लगाने से सुकून मिलता है। ऐसे में जानते है क्यों मनाते है हग डे और क्या है इस दिन का महत्व
वेलेंटाइन वीक के हग डे वाले दिन स्नेह और प्यार व्यक्त किया जाता है। यह दिन रिश्तों को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। यदि आपका कोई ऐसा मित्र है जिसके साथ रहना उठना खाना पीना आपको अच्छा लगता है तो आज के दिन एक प्यारी सी झप्पी जरूर दें ताकी उसे आपके साथ रहने का अहसास रहे। हालांकि हग डे का कोई सटीक इतिहास नहीं है। जिसके बारे में बताया जा सके। इसे सिर्फ आधुनिक वेलेंटाइन वीक के एक हिस्से के रूप में सेलीब्रट किया जाता है।
इस दिन यानी हग डे प्यार से एक-दूसरे को गले लगाते है। खास यहीं है इस दिन सिर्फ अपनों को यह अहसास दिलाया जाता है कि वो आपके साथ है। यदि आप अपने किसी मित्र को यह अहसास दिलाना चाहते है कि आप उनके साथ हमेशा रहेंगे तो ऐसे में आप उन्हें हग जरूर करें। भले ही यह दिन कपल के लिए स्पेशल हो लेकिन रिश्ता चाहे कोई सा भी हो चाहे दोस्ती ही सही आप भी अपने दोस्त को प्यारी सी झप्पी दे सकते है।