India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi on Mudra Yojana: 8 अप्रैैल 2015 में PM मोदी द्वारा शुरु की गई मुद्रा योजना ने आज देश के करोड़ो लोगों की जिंदगी सवार दी है। आज PM मोदी द्वारा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई। अब तक इस योजना के तहत 44 करोड़ से भी ज्यादा लोन दिए जा चुके है। इस योजना के तहत आज देश में न केवल उद्यमिता बढ़ी बल्कि कई लोगों के जीवन में बदलाव आए। इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों में से 70% प्रतिशत महिलाएं है।
PM मोदी ने ट्वीट में लिखा, “मुद्रा योजना ने न सिर्फ उद्यमिता को बढ़ावा दिया है, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में अद्भुत बदलाव लाने का काम भी किया है। मुझे यह देखकर भी बहुत संतोष होता है कि इस योजना में हमारी माताओं-बहनों के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक है।”
मुद्रा योजना ने न सिर्फ उद्यमिता को बढ़ावा दिया है, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में अद्भुत बदलाव लाने का काम भी किया है। मुझे यह देखकर भी बहुत संतोष होता है कि इस योजना में हमारी माताओं-बहनों के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। https://t.co/Hc8ntxJy40
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2024
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PM मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 में शुरु की गई थी। इस योजना के तहत सरकार जरुरतमंद को ऋण प्रदान करती है। इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है। इन ऋणों को PMMY के तहत वर्गित किया गया है। ये ऋण कमर्शियल बैंकों, RRB, लघु वित्त बैंकों, MFI तथा NBFC द्वारा प्रदान किए जाते है। www.udyamimitra.in इस पोर्टल पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन भर सकते है।
ये भी पढे़- Action On SIMI: भारत सरकार ने दी पावर, अब SIMI से जुड़ी गतिविधियों पर एक्शन ले सकेंगी राज्य और…