इंडिया न्यूज़, रायसिंह नगर।
Headmaster Hanged in School :रायसिंह नगर समेजा कोठी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय (Government Upper Primary Girls School) के प्रधानाध्यापक (Headmaster) ने आज विद्यालय में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह जैसे ही स्कूल खुलने के समय बच्चे और स्टाफ मौके पर पहुंचे तो पंखे पर लटकता शव देखकर वह भी हतप्रभ रह गए। मामले की सूचना समेजा कोठी (Sameja Kothi) पुलिस थाने को दी गई। मौके पर समेजा कोठी (Sameja Kothi) पुलिस थाने के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। (Headmaster Hanged in School)
मृतक प्रधानाध्यापक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर समेजा कोठी राजकीय अस्पताल (Government Hospital) की मोर्चरी में रखवाया गया है। 30 वर्षीय मृतक महेंद्र कुमार (Mahendra Kumar) अविवाहित थे। समेजा कोठी (Sameja Kothi) पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। समेजा कोठी पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय (Government Upper Primary Girls School) के प्रधानाध्यापक मृतक महेंद्र कुमार (Mahendra Kumar) को हनुमानगढ़ निवासी बताया जा रहा है, जो समेजा कोठी स्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे, जिसका शव विद्यालय में ही बने एक कमरे में लटकते हुए मिला। बताया जा रहा है कि अभी आत्महत्या के कारण सामने नहीं आ पाए हैं। (Headmaster Hanged in School)
महेंद्र कुमार (Mahendra Kumar) 2 वर्ष पूर्व ही प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्त हुए थे। वह अपनी मां के साथ विद्यालय में ही रह रहे थे। वहीं, बताया जा रहा है कि वह देर शाम से ही घर से लापता थे। आज सुबह उनका शव पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है। वहीं, ग्रामीणों की मदद से ही एंबुलेंस के माध्यम से मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। परिजनों द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट देने के बाद ही आत्महत्या के कारण सामने आ सकेंगे। (Headmaster Hanged in School)
Also Read : Weather Took a Turn in Rajasthan : अजमेर में बिजली गिरने से एक बच्चे समेत 13 भेड़ों की मौत
Also Read : 14 year old girl raped :14 साल की बालिका से दुष्कर्म, आरोपी को साथी लेकर हुए फरार
Also Read : Twin Newborn Girls Found in Public Toilet पब्लिक टॉयलेट में सुबह सफाई के दौरान मिली दो नवजात