India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: राजस्थान से किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक साल 2023-24 की रबी की फसल के लिए पीएम फसल बीमा योजना की पॉलिसी का वितरण होना शुरू हो गया है। बता दें कि इसका शुभारंभ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कृषि भवन मुख्यालय से किया है। उद्धाटन करते हुए उन्होंने कहा कि है कि साल 2023 से 24 के लिए रबी फसलों का बीमाकरण किया गया है। जिसमें देश की तीन बड़ी बीमा कंपनियों के साथ किए गए साझेदारी में किसानों के फसलों में हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की जाएगी।
इस पॉलिसी की शुरूआत कृषि पंत भवन से किसानों के हाथों में बीमा पॉलिसी का लाभ देते हुए किया गया। कृषि मंत्री ने इस दौरान कहा कि किसानें को सही समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नही मिलने से फसलों के खराब होने की जानकारी, इसके साथ किसानों को बीमा के प्रति जागरुक करने के लिए सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत और मुख्यालय पर शिविर लगाकर पॉलिसियों का वितरण 2 फरवरी से 29 फरवरी के बीच किया जाएगा।
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि जो भी किसान इन शिविरों में पॉलिसि प्राप्त करने से दूर रह जाते हैं। वो अपनी फसल बीमा पॉलिसी कृषि पर्यवेक्षक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा किसानों को चक्रवात, ओलावृष्टि और चक्रवाती वर्षा के कारण नुकसान झेलना पड़ता है। इसी आप्दा को राहत देने के लिए किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है।
Also Read: Poonam Pandey: जिंदा है पूनम पांडेय! Video बनाकर खुद किया खुलासा