India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: भरतपुर में पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग और खनिज विभाग को टीम ने CM भजनलाल के दिया आदेश का पालन करते हुए एक हो कर करवाई शुरू की। इस करवाई के दौरान सारस चौराहे से आगे जांच करते हुए अवैध खनन के भंडारण तथा अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर टॉली को जब्त किया । इसके साथ ही मौके से पुलिस द्वारा चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस अनुसंधान में लगी हुई है। ये विशेष अभियान 15 दिन तक चलाया जाएगा। अवैध खनन भंडारण तथा अवैध खनन से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग एवं खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंच के जांच की गई। उन्हें खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली वहीं प्राप्त हुई। उस जगह में काफी बड़े हिस्से में अवैध खनन का भंडारण भी मिला।
इस करवाई के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर तीन विभाग के दबिश को देख वहां मौजूद आरोपी फरार होगए। परंतु उनमें से चार पुलिस के हाथ आगए।
ये भी पढ़े- Jal Jeevan Mission scam: जयपुर में घोटाले को लेकर एक्शन में नजर आई ED, पूर्व मंत्री महेश जोशी…