India News ( इंडिया न्यूज ) Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है। जिसको लेकर देश के चारो ओर तैयारी चल रही है। इसी बीच उदयपुर में भी 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों सहित विधायको के द्वारा मंदिरों में डेकोरेशन, बड़ी स्क्रीन पर लाइव कार्यक्रम और छुट्टी को लेकर चर्चा की गई।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक में मेयर, कमिश्नर, कलेक्टर, विधायक सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें चर्चा की गई कि शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में साफ सफाई, डेकोशन और पूजा के साथ विभिन्न अनुष्ठान होंगे। इसके साथ ही उदयपुर के प्रमुख स्थलों पर अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। हर चौराहों पर उसके लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएगी।
इसको लेकर उदयपुर के नगर नियम मेयर ने 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी है। बता दें कि गांव के हर प्रमुख मंदिर में आरती, प्रसाद और लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही हर कॉलोनी के समिति और संगठनों की तरफ से 22 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें कहीं संध्या का आयोजन, दीपक की आरती और प्रसादी का भंडारा भी लगेगा।
Also Read: Lemon King: राजस्थान के ‘नींबू किंग’ अभिषेक जैन की जानें क्या है सफलता की कहानी
Also Read: FASTag: 31 जनवरी के बाद ब्लैकलिस्ट हो सकता है आपका FASTag,…
Also Read: Rajasthan Accident: कारों की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल