India News (इंडिया न्यूज़), Aastha Special Train: राम मंदिर में 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ये दिन हम सभी के लिए बहुत खास है। ऐसे में कई भक्तों के कदम अयोध्या की तरफ बड़ रहे है। वहीं उनके इस सफर को और सुविधाजनक बनाने के लिए एक आस्था स्पेशल ट्रेन शुरु की जा रही है।
क्योंकि केवल प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ही नहीं परंतु उसके बाद भी कई भक्तों का आयोध्या आना जाना लगा ही रहेंगा। इसी कारण भारतीय रेलवे विभाग द्वारा राम भक्तों के लिए ये विशेष कदम उठाया जा रहा है। प्रभ् श्री राम के भक्तों के लिए चलाई जा रही इस स्पेशल ट्रेन को आस्था स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है। यह ट्रेन प्रथम चरण में जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर एवं जैसलमेर से होते हुए आयोध्या जाएगी। वहीं बाकि शहर जैसे जयपुर, अजमेर, उदयपुर एवं कोटा से शुरु होगी।
ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट डीपी मिश्रा एवं आशीष पुरोहित ने बताया की देशभर से ट्रेनें आयोध्या का रुख करने वाली है। जिस कारण रेलवे बोर्ड तथा वाराणसी मंडल द्वारा चरणबद्ध रुप से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हर एक ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। इस ट्रेंन का संचालन फरवरी से शुरु होगा। इन ट्रेनों में 20 कोच स्लीपर होंगे तो वहीं एक भी ऐसी कोच नहीं होगा।
डिप्टी सीसीएम (आर) अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक जोधपुर से सबसे पहली ट्रेन 29 जनवरी, 12 एवं 26 फरवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी। बीकानेर से 10 एवं 24 फरवरी, बाड़मेर से 5 एवं 19 फरवरी, जैसलमेर से 3 एवं 17 फरवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी।
वहीं, अयोध्या से जोधपुर के लिए 1, 15 एवं 29 फरवरी, बीकानेर के लिए 13 एवं 27 फरवरी, बाड़मेर के लिए 2 एवं 22 फरवरी और जैसलमेर के लिए 6 एवं 20 फरवरी को निकलेगी।
ये भी पढ़े- FASTag: 31 जनवरी के बाद ब्लैकलिस्ट हो सकता है आपका FASTag, जानिए पूरा मामला