India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Accident: राजस्थान के सीकर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सड़क हादसे में दो कारों के आपस में टकरा जाने से 6 लोगों का मौत की बात सामने आ रही है। हादसे में 5 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।
घटना रविवार दोपहर लक्ष्मणगढ़ तहसील में हाईवे पर हुई। हादसे में शामिल दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एसपी धर्माराम गिला ने बताया, ”हमें नेशनल हाइवे पर दो वाहनों के बीच टक्कर की सूचना मिली है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” पुलिस फिलहाल मृतकों की पहचान करने में जुटी है। उन्हें कार में दो पहचान पत्र मिले हैं, जिनमें से एक मौलासर जिला नागौर और दूसरा सीकर का है।
मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार शाम एक्स कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “सीकर जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। भगवान श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।” मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि घायलों को उचित इलाज और पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
सीकर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर बेहद दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
दुर्घटना के उपरांत पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने,घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 14, 2024
ये भी पढ़ें-Atal Setu: पिकनिक स्पॉट बना अटल सेतु, उद्घाटन के तुरंत बाद दिखे गुटखे के निशान