India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों के पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। राजस्थान के इलाकों में कोहरे की घनी चादर छाई हुई है।
मौसम विभाग ने 15 जनवरी को 5 जिलों में कोहरे को लेकर अपडेट जारी कर दिया है। इन जिलों में झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं।
जयपुर 11.2°
श्री-गंगानगर 5.6°
चुरू 5.2°
जोधपुर 12.6°
बीकानेर 6.8°
जैसलमेर 10.4°
उदयपुर 9.6°
कोटा 13.2°
मौसम विभाग की माने तो रविवार सुबह चुरू में न्यूनतम तापमान 4.2° सेल्सियस रहा। इसके अलावा अलवर में 4.4°, श्रीगंगानगर में 5.3°, संगरिया में 5.6°, फतेहपुर में 6°, सिरोही में 6.1°, करौली में 6.2° सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- Shiv Ji: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से पहले जान लें उसके नियम, ना करें ये गलतियां