India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने जा रहा है। कार्यक्रम के कांग्रेस के कई नेताओं को निमंत्रण भी भेजा गया था जिसे उनके द्वारा अस्वीकार कर दिया गया। इसी बीच अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का एक बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का कहना है कि प्राण-प्रतिष्ठा RSS और BJP का कार्यक्रम बना हुआ है।
अयोध्या राम मंदिर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘राम मंदिर सबका है। सूप्रीम कोर्ट का फैसला सबके लिए आया है।..ये बीजेपी-आरएसएस का कार्यक्रम बन गया है..’
#WATCH | Jaipur: On Ayodhya Ram Temple, Former Rajasthan Chief Minister and Congress leader Ashok Gehlot says, "…Lord Ram is of everyone. This (pranpratishtha) has become a program of BJP-RSS. How can Congress President Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi, LoP Adhir Ranjan… pic.twitter.com/B2OPTiRrwr
— ANI (@ANI) January 13, 2024
इसी बीच अशोक गहलोत ने शंकराचार्यों द्वारा राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का न्योता ठुकराने पर कहा कि धर्मगुरु पूरे देश को सनातन धर्म का रास्ता दिखाते हैं। ऐसे में ऐसी क्या नौबत आ गई कि खुद शंकराचार्य ही इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं?
बता दें की कांग्रेस की ओर से प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार दिया गया है। 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता अयोध्या नहीं जाएंगे।
ये भी पढ़ें-Ram Mandir: 22 जनवरी को यूपी में सार्वजनिक अवकाश, CM योगी…