इंडिया न्यूज, जयपुर:
WhatsApp Upcoming Feature 2022 : आज कल सोशल मीडिया बुखार हर किसी पर चढ़ा हुआ है। इन सब में व्हाट्सएप विश्वभर में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली एप्प में से एक है। फिलहाल व्हाट्सएप पर 2 बिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स मौजूद है। वहीं इस समय ऐसी खबरे सामने आ रही है कि जल्द ही व्हाट्सएप पर एक पोल फीचर को ऐड करने जा रही है। यह फीचर टेलीग्राम पर पहले ही उपलब्ध है। आइए इसके बारे में जानते है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp अपने नए फीचर Poll पर काम कर रहा है। यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने वाला है। आपको बता दें इस फीचर का इस्तेमाल आप सिर्फ ग्रुप चैट्स में ही कर सकेंगे। जहां ग्रुप के सभी मेंबर्स वोट कर पाएंगे। यह फीचर ग्रुप मेम्बर्स के लिए ही विज़िबल होगा। ग्रुप के अलावा कोई और यूजर इस Poll की वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएगा। (Whatsapp New Voting feature)
यूजर्स की सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए इस नए Poll फीचर में हमें end-to-end encrypted देखने को मिलने वाला है जो वोटिंग के काम को आसान बन देगा । टेलीग्राम पर यह फीचर काफी पहले से ही मौजूद है। अब व्हाट्सप्प भी जल्द ही इसे अपने प्लेटफार्म पर ला रह है। यह फीचर किस डेट को जारी होगा इसकी फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ये जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
Also Read : Youth Commits Suicide Due to not Getting Job नौकरी न मिलने से स्ट्रैस में था युवक