India News ( इंडिया न्यूज ) ED Action: अब महादेव सट्टा एप में उसके प्रमोटर्स की मुश्किलों और बढ़ने वाली हैं। उन्हें प्रत्यर्पण के जरिए इंडिया लाने की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं ED के द्वारा इस जांच के लिए लंबे वक्त से रवि उप्पल को दुबई जेल में इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के कारण रखा गया है। जानकारों का कहना है कि ऐसे मामले की गिरफ्तारी के लिए 60 दिनों के अंदर भारतीय दूतावास को दुबई कोर्ट में प्रत्यर्पण की कार्रवाई पूरी करते हुए करना होता है। इसके बाद ही आरोपी को भारत लाया जा सकता है।
बता दें कि फिलहाल वर्तमाव में रवि उप्पल करीब 32 दिनों से दुबई देल में है। रायपुर के अदालत में महत्वपूर्ण औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए केंद्रीय एजेंसी लंबे वक्त से प्रयास कर रही है।
विदेश से अपराधियों को लाने की प्रक्रिया के बारे में ED के विशेष लोक अभियोजक डॉक्टर सौरभ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यर्पण के लिए आवोदन कोर्ट के द्वारा स्वीकार लिया गया है। हीं पीएमएलए की धारा 59 के अंतर्गत प्रत्यर्पित किए जाने संबंधी इस आदेश को स्वीकार किए जाने के बाद अब विशेष अदालत में दस्तावेजों की एक कॉपी को अरबी लिपि में लिपिबद्ध कर पेश किया गया है। विशेष अदालत ने दुबई स्थित सक्षम अदालत को प्रत्यर्पण के लिए आग्रह पत्र जारी कर दिया है।