India News (इंडिया न्यूज़), Snake Park: राजस्थान का पहला स्नेक पार्क कोटा में खुलने जा रहा है। जिसका भवन बनकर तैयार हो चुका है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा हाल ही में इस बात के लिए मंजूरी दी गई है। 19 सालों से इस पर मंथन चल रहा था। बूंदी रोड पर हर्बल पार्क के पास करीबन 7.42 करोड़ में नाग भाग के भूतल पर 9290 वर्गफीट तथा प्रथम तल पर 670313 भवन का निर्माण हुआ है।
प्रदेश का पहला स्नेक पार्क कोटा में खोले जाने वाला है। जिसका भवन बनकर तैयार हो चुका है। एनाकोंडा प्रजाति के दुर्लभ सॉन्ग के साथ-साथ अन्य प्रजातियों के सांप को रखने के कांच के लिए कांच के विशेष जोन बनाए गए हैं। यहां की खास टाइम्स पर सांपों को उनका महान मिलेगा।
स्नेक पार्क में 69 प्रकार के भारतीय तथा चाय अमेरिकन प्रजातियों के साथ रखे जाने वाले हैं। जिसमें जैसे भारतीय सांप शामिल है। विदेशी नाग प्रजातियों में से स्नेक पार्क में शामिल होंगे।
स्नेक पार्क में मेडिकल हुआ रेप्टाइल साइंस की स्टूडेंट के साथ-साथ वन विभाग के शोधार्थी भी सांपों तथा उनके विश या फिर उनके विश्व से बनने वाली एंटी वेनम रिसर्च कर पाएंगे। जिसके लिए यहां पर लाभ तथा आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
ये भी पढ़े- Khanua School: इतनी सर्दि में भी बच्चे जा रहे स्कूल, सीबीईओ ने लिया फैसला; बंद करने के दिए आदेश