India News(इंडिया न्यूज़), Indian Railway: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway), पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) और नॉर्थ ईस्ट रेलवे (North Eastern Railway) में हुए जोनल अधिवेशन में ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (AIRF) द्वारा रेलकर्मियों को आने वाली रेल हड़ताल के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
फेडरेन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और सहायक महामंत्री मुकेश माथुर का कहना है कि पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल द्वारा रेलकर्मियों को ओपीएस देने के लिए सिफारिश की गई है। जिसके मुताबिक केंद्र सरकार को रेलकर्मियों को ओपीएस का लाभ देना चाहिए।
रेल हड़ताल से पहले रेलकर्मियों भूख हड़ताल कर अपना संदेश देंगे। वहीं 8 से 11 जनवरी तक जयपुर, दिल्ली, गोरखपुर, इज्जतनगर के साथ-साथ देशभर में रेलकर्मी भूख हड़ताल करने वाले है। यदि इसके बाद भी केंद्र सरकार ओपीएस बहाल करने में असमर्थ रही, तो रेल कर्मियों द्वारा सरकार को नोटिस देकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन के सालाना अधिवेशन में हड़ताल को लेकर लोच-विचार किया गया। वहीं नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन के 63वें वार्षिक अधिवेशन में लगातार 63वीं बार केएल गुप्ता महामंत्री तथा बसंत लाल चतुर्वेदी को 10वीं बार केंद्रीय अध्यक्ष की पद्वि प्राप्त हुई।
वहीं बीएन सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, एके द्विवेदी, अतुल कुमार सिंह उपाध्यक्ष, ओंकार नाथ सिंह संयुक्त महामंत्री तथा विनय कुमार श्रीवास्तव को केंद्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया।
ये भी पढ़े- Cheetah Agni: कुनो से राजस्थान की ओर निकला, चीता अग्नि से रहे सावधान