India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Accident: सोमवार सुबह राजस्थान के बाड़मेर जिले में घने कोहरे के कारण दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह जैसलमेर के तनोट माता मंदिर के दर्शन कर कार से लौट रहे गुजरात के चार दोस्तों की कार घने कोहरे के कारण एक अन्य वाहन से टकरा गई। उन्होंने कहा कि ये हादसा काफी भीषण था। वहीं हादसे में कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि चारों युवक कार में फंस गए और उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना टोल प्लाजा के पास हुई। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
धोरीमन्ना थाने के हेड कांस्टेबल केशाराम का कहना है कि मरने वालो की पहचान जितिन (48), विष्णु (50) एवं जिग्नेश कुमार (50) के रूप में हुई है। केशाराम ने कहा कि स्थानीय लोग चारों युवकों को धोरीमन्ना अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया और कहा कि तीनों गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है और परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
ये भी पढ़े- Dua Lipa: राजस्थान में हॉलीवुड सिंगर Dua Lipa मना रही छुट्टियां, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरे