India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Cabinet Formation: राजस्थान को भजनलाल शर्मा के रूप में अपना नया सीएम तो मिल गया है। पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने इस महीने की शुरुआत में दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन कैबिनेट मंत्रियों को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। सुत्रों से पता चला है कि सरकार जल्द ही मंत्रीमंडल का विस्तार करने जा रही है। आगामी एक दो दिन में मंत्रीमंडल के गठन को लेकर चर्चा जारी है।
सुनने में आ रहा है कि यरकार शायद मंत्रीमंडल का गठन अटल जयंती यानि 25 दिसंबर को भी करा सकती है। इसके अलावा सुत्रों के हवाले पता चला है कि नए कैबिनेट का पहला विस्तार 26 या 27 दिसंबर को भी हो सकता है।
भाजपा के एक सूत्र ने बताया, “मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार या मंगलवार को होने की उम्मीद है और लगभग 15 विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने की संभावना है।”
सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी विधायकों का मिश्रण होने की उम्मीद है। कैबिनेट पदों के लिए शायद बाबा बालकनाथ, शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेदाम और महंत प्रताप पुरी का नाम शामिल हैं।
बता दे कि बीते रविवार 17 दिसंबर को सीएम भजनलाल दिल्ली दौरे पर गए हुए थे। जहां रविवार को बीजेपी ने 3 विजयी राज्यों में कैबिनेट गठन पर चर्चा की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के घर पर कैबिनेट गठन को लेकर चर्चा हुई। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट गठन में सोशल इंजीनियरिंग और डिविशन को तरजीह दी जाएगी। इसके साथ ही चुनावी घोषणापत्र और पार्टी के एजेंडे को लेकर भी गहन चर्चा हुई।