इंडिया न्यूज़, अजमेर।
woman commits suicide : राजस्थान के अजमेर के मॉलका गांव की रहने वाली विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे जेएलएन (JLN) अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। पीहर पक्ष ने इस मामले में मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद जेएलएन (JLN) अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंपा गया है। (woman commits suicide)
जिला परिषद अजमेर (Ajmer) की सदस्य श्रवण सिंह रावत (Shravan Singh Rawat) ने बताया कि फारकिया रघुनाथपुरा (Raghunathpura) की रहने वाली सुशीला (Sushila) का विवाह मोलका गांव के रहने वाले गौरव (Gaurav) से हुआ था। जिनके एक बच्चा भी है, लेकिन इसी बीच अज्ञात कारणों के चलते उसने घर पर जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे जेएलएन (JLN) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। (woman commits suicide)
शव को जेएलएन (JLN) अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और उसकी सूचना उसके पीहर पक्ष को भी मिली। इसके बाद वह जेएलएन (JLN) अस्पताल पहुंचे और बेटी से लगातार मारपीट करने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की है उसे जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (woman commits suicide)
Also Read : Increased Heat From the Heat of the Sun : अगले 24 घंटे में इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश