India News(इंडिया न्यूज़), Article 370: कल सुबह सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर के Article 370 पर अपना फैसला सुनाया गया। वहीं SC के फैसले ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले को बरकरार रखा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा Article 370 अस्तित्व मिटा दिया गया।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की वसुंधरा राजे द्वारा सराहना की गई। उनका कहना था कि एक नया जम्मू कश्मीर सुधार की ओर चल रहा है। वहीं उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नेतृत्व की भी सराहना की।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा गया। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द प्रदेश का दर्जा बहाल करने के आदेश दिए गए है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए 30 सितंबर 2024 तक का समय दिया गया है।
वसुंधरा राजे का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ द्वारा Article 370 एवं 35a को हटाने वाले केंद्र सरकार के फैसले, उसकी प्रक्रीया एवं उद्देश्य को सही कहा। राजे का कहना थआ कि ये फैसला पीएम का है कि “एक भारत, श्रेक्ष्ठ भारत”।
ये भी पढे़- Vasundhara Raje: वसुंधरा राजे ने एक साल के लिए की CM…