India News ( इंडिया न्यूज ) Heart Attack: NCRB की आई नई रिपोर्ट के अनुसार अब भारत में 2021 की तुलना में हर्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में 32,457 लोगों की मौत हुई है जो पिछले साल 28,413 दर्ज की गई मौत से ज्यादा है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 के बाद से दिल के दौरे से मरने वाले इंसानों के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। रिसर्च में ये भी खुलासा किया गया है कि कोरोनावायरस ने हर्ट के फंक्शन को काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
जानकारी के मुताबिक साल 2022 में यह संख्या 56,450 तक पहुंच गया। जो पिछले साल के 50,739 के आंकड़ों से 10.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अचानक से होने वाली मौत के बारे में भी एनसीआरबी ने अपनी रिपोर्ट में परिभाषित किया है। जिसमें ब्रेन स्ट्रोक, दिल का दौरा की वजह से होने वाली मौत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि यह आंकड़े साल 2020 में कम होकर साल 2021 में 28,413 हो गई और फिर 2022 के दौरान यह बढ़कर 32,457 हो गई।
विशेषज्ञों ने इसके कई कारण बताए हैं, जिस वजह दिल का दौरा पड़ता है। जिसमें लोगों में एक्सरसाइज की कमी, ज्यादा शराब पीना, धूम्रपान, हाई सोडियम डाइट और ज्यादा एक्टिव न रहना आदी है। साथ ही विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि हाई हीमोग्लोबिन का स्तर भी हर्ट अटैक के खतरे को बढ़ा देता है।