India News(इंडिया न्यूज़),Kaal Bhairav Jayanti 2023: काल भैरव की पूजा बेहद ही शुभ फलदायी है लेकिन वह अनैतिक करने वालों को दंड देने से भी नहीं चूकते। आपको बता दें कि 5 दिसंबर 2023 को काल भैरव /जयंती है, इस दिन भूलकर भी कुछ ऐसे काम हैं जो न करे।
काल भैरव जयंती के दिन आप भूल से भी तामसिक भोजन, मदिरा का सेवन न करें। ऐसा करने से आपका जीवन मुश्किलों से घिर सकता है। आर्थिक हानि भी हो सकती है। आप गृहस्थ जीवन वाले बाबा भैरव की सामान्य रूप से पूजा करें। तांत्रिक विधि को न अपनाएं, क्योंकि तामसिक पूजा में जरा सी चूक आपको और आपके परिवार को मुसीबत में ला सकती है।
काल भैरव की पूजा किसी का बुरा करने के लिए बिल्कुल न करें। अपने मन में द्वेष पालकर दूसरों का अहित करने का ये विचार आपको भविष्य में नुकसान पहुंचा सकता है। काल भैरव जयंती के दिन अहंकार का विचार अपने मन में न लाएं। किसी को भी कोई कष्ट न पहुंचाएं, बुजुर्गों का अनादर न करें, अपशब्द न बोलें। इसी दिन काल भैरव ने ब्रह्म देव के पांचवे मुख को धड़ से अलग कर उनका घमंड चूर-चूर कर दिया था।
इस दिन /*काल भैरव जयंती के दिन बेजुबान पशु-पक्षियों जैसे कुत्ते, गाय या कौवे को बिल्कुल परेशान न करें। ऐसा करने पर मानसिक और शारीरिक पीड़ा से गुजरना पड़ सकता है।
ALSO READ : Rajasthan Next CM: सीपी जोशी ने कहिए बड़ी बात, राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री का खुला राज?